[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोरवेल को पानी की टंकी से जोड़ने के मामला:कॉलोनी के लोगों ने SDM से मिले, PHED विभाग के अधिकारियों पर लगाए आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बोरवेल को पानी की टंकी से जोड़ने के मामला:कॉलोनी के लोगों ने SDM से मिले, PHED विभाग के अधिकारियों पर लगाए आरोप

बोरवेल को पानी की टंकी से जोड़ने के मामला:कॉलोनी के लोगों ने SDM से मिले, PHED विभाग के अधिकारियों पर लगाए आरोप

चिड़ावा : चिड़ावा में वार्ड नंबर 12 और 13 में बोरवेल को पानी की टंकी से जोड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को वार्डवासियों ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी बलबीर सिंह कुल्हरी को ज्ञापन देकर खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के सामने बने बोरवेल को पानी की टंकी से नहीं जोड़ने की मांग की है।

वार्डवासियों का कहना है कि जिस बोरवेल को टंकी से जोड़ने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी और कुछ स्थानीय लोग प्रयास कर रहे हैं, वह 40 साल पुराना है। इस बोरवेल से सूरजगढ़ मोड़ से कबूतर खाना बर्फ फैक्ट्री तक और भूतनाथ मंदिर से पावर हाउस के सामने की कॉलोनी में लगभग 1200 घरों को पानी की आपूर्ति की जाती है। गर्मियों में इस बोरवेल से हर 2 दिन में जलापूर्ति हो पाती थी। ऐसे में यदि इसे जलदाय विभाग की टंकी से जोड़ा जाता है, तो न तो टंकी में पर्याप्त पानी चढ़ सकेगा और न ही उन 1200 घरों में पानी पहुंच पाएगा, जो इस बोरवेल से जुड़े हुए हैं।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता यशु सिंह ने बताया कि जलदाय विभाग की जिस पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के लिए इस बोरवेल को जोड़ा जा रहा है, उसके पास ही 2 अन्य बोरवेल भी हैं। इन दोनों में से एक बोरवेल से मात्र 20-25 घरों को और दूसरे से लगभग 200 घरों को जलापूर्ति की जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पीएचईडी के अधिकारी इस बोरवेल पर ही जोर क्यों दे रहे हैं।

यशु सिंह ने कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों पर जनता की समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी है, वे निहित स्वार्थ के चलते इस मुद्दे को और जटिल बना रहे हैं। कॉलोनी के लोगों को आपस में संघर्ष की स्थिति में ला दिया गया है। उन्होंने पीएचईडी जेईएन आदित्य मिश्रा की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि पीएचईडी के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निष्पक्ष और सजग होना चाहिए था।

सोशल एक्टिविस्ट यशु सिंह ने कहा कि इलाके के 1200 परिवारों के लिए यह बोरवेल जीवनरेखा है और इसे खत्म करने की साजिश कुछ जनप्रतिनिधि और पीएचईडी के अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

ज्ञापन पर यशु सिंह, देवेंद्र सैनी, रजनीकांत मान, दलीप सिंह, लक्ष्मी, निर्मला, जयकौरी, जड़ाई, सुलोचना, मणि देवी, पूजा जांगिड़, शशि जांगिड़, सुमन जांगिड़, कमलेश, अनीता, सविता, संतोष, किरण, सुनीता, चांदी, सोनाली, सुशीला, सजना, क्रांति, शीला, मोनिका, आशा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने हस्ताक्षर किए। इसके बाद वार्ड की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड कार्यालय पहुंचा और कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles