झुंझुनूं : राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं में आज 14 अक्टूबर 2024 को विद्यार्थी केंद्रित गतिविधियों के अंतर्गत NGO पंडित गणेश नारायण धर्माद्र फाउंडेशन से जुड़े योग गुरु कैलाश कुमावत व अंजू कुमारी द्वारा योग व मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया । प्राचार्य मोतीलाल अलारिया ने बताया की संस्थान के 150 विद्यार्थियों व सभी प्रवक्ताओं ने इसमें हिस्सा लेकर गहनता से योगाभ्यास किया। योग व मेडिटेशन का नियमित अभ्यास विद्यार्थियों की मानसिक एकाग्रता बढ़ाता है , जिससे पढ़ाई व खेल कूद में प्रदर्शन बेहतर होता है साथ ही यह डिप्रेशन , घबराहट और तनाव जैसी समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है । वर्तमान समय में विद्यार्थियों के समक्ष चुनौतियों को देखते हुए उनके मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता है । इस मौके पर आई आई आई सेल प्रभारी अनूप सिंह व दीपक कुमार प्रवक्ता ने संयोजक के रूप में कार्य किया एवं महिला प्रवक्ता आशा वर्मा, मौज सिगर ,प्रियंका चौधरी, शैलजा चौधरी, सरिता शिलायत ,अर्पिता कुमारी आदि ने भाग लिया।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
1 hour ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
2 hours ago