[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में लगा कचरे का अंबार:सफाई ठेके की अवधि पूरी, गली मोहल्लों में आमजन हो रहे परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में लगा कचरे का अंबार:सफाई ठेके की अवधि पूरी, गली मोहल्लों में आमजन हो रहे परेशान

पिलानी में लगा कचरे का अंबार:सफाई ठेके की अवधि पूरी, गली मोहल्लों में आमजन हो रहे परेशान

पिलानी : पिलानी नगरपालिका क्षेत्र के सफाई ठेके की समयावधि पूरी हो चुकी है और सफाई ठेकेदारों ने अपना काम समेट लिया है। अब नगरपालिका के पास पूरे शहर की सफाई व्यवस्था के लिए महज 22 ही कर्मचारी रह गए हैं। आलम ये है कि शहर के गली-मोहल्लों और बाजारों में जिस ओर नजर दौड़ाई जाए, उधर कचरे के अंबार लगे हैं। सड़ांध मारते कचरे के ढेरों के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल नगरपालिका क्षेत्र के सफाई ठेके की समयावधि पूरी होने से पहले नए ठेके के लिए टेंडर नहीं हो पाए हैं। नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में 2 बार सफाई ठेके के लिए प्रस्ताव लाने का प्रयास चेयरमैन हीरालाल नायक ने किया था, लेकिन सितंबर में इस मुद्दे पर पार्षदों के विरोध को देखते हुए नगरपालिका बोर्ड की बैठक ही निरस्त करनी पड़ी, तो बाद में 9 अक्टूबर को हुई बोर्ड मीटिंग में भी इससे सम्बन्धित प्रस्ताव के विरोध में पार्षद लामबंद हो गए।

नतीजा ये रहा कि बोर्ड मीटिंग में मौजूद रहे कुल 31 पार्षदों में से 11 पार्षदों ने ही प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि बाकी 20 पार्षद विरोध में थे। विरोध करने वाले पार्षदों का तर्क है कि 4 करोड़ 22 लाख का नया ठेका देने की बजाय नगरपालिका अपने मौजूदा कार्यकाल को मद्देनजर रखते हुए ही सफाई की व्यवस्था करे। नए कॉन्ट्रैक्ट का काम नगरपालिका चुनाव के बाद बनने वाले बोर्ड पर छोड़ दे।

अब जबकि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा उठी है, तब जिन पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग में नए सफाई ठेके के प्रस्ताव का विरोध किया था, उनमें से कई पार्षदों ने चेयरमैन और ईओ को ज्ञापन सौंप कर त्यौहारी सीजन में दीपावली से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। पार्षद राजकुमार नायक ने सक्रियता दिखाते हुए अन्य पार्षदों को सफाई के ठेके पर सहमति के लिए प्रयास किए। पार्षदों का तर्क है कि नगरपालिका के सभी 7 जोन के लिए 25-25 लाख रुपए के सफाई ठेके की ऑप्शनल व्यवस्था आगामी 6 माह तक की जाए, ताकि शहर में सफाई हो सके।

पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में कुछ पार्षदों ने अनावश्यक विरोध कर सफाई ठेके के लिए टेंडर नहीं होने दिया। अब पार्षदों की मांग के अनुरूप शीघ्र ही शहर के सभी जोन के लिए आगामी 6 माह के सफाई व्यवस्था के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग का ज्ञापन देने वाले पार्षदों में राजकुमार नायक, धर्मेन्द्र नेहरा, ओमप्रकाश स्वामी, कमलकान्त, सरोज, सुमन, दिनेश देवी, पूनम, सरिता देवी, मैना देवी, सरिता नायक, सलीम, देवेन्द्र सिहाग, भगवती प्रसाद, विक्रम रोहिल, अशोक कुमार, हरि सिंह सांखला, संदीप कुमार, पंकज भोमिया प्रमुख हैं।

Related Articles