पिलानी बीडीओ का हुआ ट्रांसफर:कलेक्टर ने तहसीलदार सोनू आर्य को दिया बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज
पिलानी बीडीओ का हुआ ट्रांसफर:कलेक्टर ने तहसीलदार सोनू आर्य को दिया बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील कुमार का तबादला कर दिया गया है। बीडीओ सुनील कुमार 4 अक्टूबर को कार्यमुक्त हो चुके हैं और उन्होंने श्रीमाधोपुर (सीकर) पंचायत समिति में अपना कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
कलेक्टर रामावतार मीणा ने एक आदेश जारी कर पिलानी तहसीलदार सोनू आर्य को आगामी आदेश तक पंचायत समिति बीडीओ का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। तहसीलदार सोनू आर्य ने कलेक्टर के आदेश की पालना में बीडीओ के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर पंचायत समिति स्टाफ ने तहसीलदार सोनू आर्य को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह पिलानिया, रोहिताश्व, हेमराज, सुखदेवा राम, विनोद कुमार एडीओ, मुकेश कुमार, सुमन मीणा, बिशन मीणा यूडीसी, मुकेश कुलहरी, संजय कुमार, पूजा कुमारी, निधि मील एलडीसी, गजेन्द्र सिंह वीडीओ, हवा सिंह जेटीए सहित पंचायत समिति के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बीडीओ का चार्ज लेने के बाद तहसीलदार सोनू आर्य ने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सभी कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उन्हें पंचायत समिति आने लोगों के काम पारदर्शिता व प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।