जिले के 319 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे अपना इनोवेशन:चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में मिलेगा सम्मान, 8 अक्टूबर से शुरू
जिले के 319 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे अपना इनोवेशन:चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में मिलेगा सम्मान, 8 अक्टूबर से शुरू

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शिक्षा विभाग की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 8 अक्टूबर से शुरू होगी। इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से चयनित 319 बाल वैज्ञानिक अपने नवाचारपूर्ण वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे। विशेषज्ञों की टीम इन मॉडलों का मूल्यांकन करेगी और बेस्ट मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा
शिक्षा मंत्रालय ने 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया है, इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थी वे हैं, जिनके आइडिया को विभाग ने पूर्व चयन प्रक्रिया में चुना था। चयनित विद्यार्थियों को अपने विज्ञान मॉडल तैयार करने के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई है।

वैज्ञानिक सोच और इनोवेशन को बढ़ावा देने का प्रयास
इंस्पायर अवार्ड योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने आस-पास की समस्याओं के समाधान वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खोजें और उन्हें मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। इससे बच्चों में अनुसंधान की प्रवृत्ति के साथ समाजोपयोगी सोच भी विकसित होती है।
विद्यार्थियों को मिला 10 हजार रुपए का अनुदान
शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों से विद्यार्थियों के आइडिया आमंत्रित किए थे। प्राप्त प्रस्तावों में से 319 विद्यार्थियों के आइडिया का चयन उच्च स्तरीय समिति ने किया। प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को विज्ञान मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई है, ताकि वे अपने विचारों को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत कर सकें।

राष्ट्रपति भवन में होगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ मॉडल राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे, जहां चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। यह विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पहचान के साथ विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।
राज्य स्तर पर पहुंचेगा 5 से 10 प्रतिशत मॉडल
दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान प्रस्तुत मॉडलों का मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम करेगी। ज्यूरी द्वारा 5 से 10 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां उनके मॉडल राष्ट्रपति भवन तक पहुंच सकते हैं।
अब 11वीं-12वीं के विद्यार्थी भी शामिल
वर्ष 2009 में शुरू हुई इंस्पायर अवॉर्ड योजना पहले केवल कक्षा 6 से 10 तक सीमित थी। लेकिन इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय ने 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया है, जिससे वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को भी विज्ञान में अपने नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।