प्रजापति युवा चेतना मण्डल बीदासर के तत्वावधान मे छापोला भवन दड़ीबा मे नौंवा प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
प्रजापति युवा चेतना मण्डल बीदासर के तत्वावधान मे छापोला भवन दड़ीबा मे नौंवा प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मदअली पठान
चूरू/बीदासर : प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह समाजसेवी सागरमल सोकल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल प्रजापत पूर्व न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड चुरू तथा विशिष्ठ अतिथि सम्पत मल मिनोठिया, श्रवण प्रजापति ने टेक्निकल शिक्षा पर जोर दिया। डॉ सरन, आधार प्रजापत, बाबूलाल गेधर, व्याख्याता जुगलकिशोर प्रजापति, व्याख्याता जगदीश सिघाटिया, विजय कुमार नारानीयां, सांवर मल होदकासिया सुजानगढ़, चैन प्रकाश किरोड़ीवाल गणेश रेवड़ियां अध्यापक, सी ऐ, हिमांशु प्रजापति , सी ऐ विनोद कुमार मारोठिया, सरला प्रजापति खेतड़ी, समाज सेवी पुटिया राजा, सहायक अभियंता विजय कुमार निराणिया, भगवती बासनीवाल, टेक्नीशियन माया देवी ढूंढ़ाडा, अध्यापिका संतोष देवी सरसवा थे।
समारोह मे मचंस्थ अतिथियों द्वारा टॉपर कक्षा दसवीं व 12 की 5 प्रतिभाओं को चांदी के मेडल देखकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की टॉपर शिवानी पुत्री अशोक कुमार लिंबा रही,12वीं विज्ञान वर्ग में आरती पुत्री नेमाराम ढूंढाड़ा लालगढ़, कला वर्ग में बाबूलाल पुत्र ओमप्रकाश सिंघाटिया बंबू व वाणिज्य वर्ग में मुकेश कुमार पुत्र कुंदनमल छापोला रहे। कक्षा 10 व 12वी मे 70 प्रतिशत तथा स्नातक में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अन्य प्रतिभाओं और राजकीय सेवा मे चयनित होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मोंमेटो, प्रमाण पत्र व चाँदी के मेडल देकर कुल 256 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्रजापति युवा चेतना मण्डल के अध्यक्ष औमप्रकाश किरोड़ीवाल व व्याख्याता सरला प्रजापत ने कहा कि प्रतिभाएँ समाज के लिये बहुत बड़ा गौरव है। प्रतिभाओ को ऊँचाइयो को छुने का लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे की जरूरत है। उन्होने मोबाइल को आवश्यकता से अधिक प्रयोग मे नही लेने का आह्वान किया तथा समाज मे व्याप्त कुरितियो को त्याग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। व्याख्याता जुगल किशोर प्रजापति ने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया व वर्तमान में समाज की महत्वपूर्ण जरूरत बताया इसी के साथ में कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभाओं को व नागरिकों को एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों को पढ़ाई के अलग-अलग तरीके के गुण बताएं व वर्तमान समय में शिक्षा को व विज्ञान को ही सब कुछ बताया व बच्चों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में युवा चेतना मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश किरोड़ीवाल संरक्षक गोकुलचंद छापोला, बजरंग लाल छापोला, बजरंग लाल भोभरिया, मनसुखलाल भोभरिया, नवरत्न सरस्वा, परमेश्वर लाल मारोठिया, रामकुमार भोभरिया, महेश भोभरिया, रामावतार मारोठिया, नथमल भोभरिया, भंवरलाल मारोठिया, मुकेश कुमार सोखल, जयनारायण पारेवड़ा, अशोक कुमार सोखल, उदाराम नारानीयां, गोपाला राम छापोला, सहित बीदासर तहसील केवल सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामोतार छापोला, रवि छापोला ने किया।