कालूसर स्कूल में चोरी:50 हजार रुपए का सामान ले गए चोर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
कालूसर स्कूल में चोरी:50 हजार रुपए का सामान ले गए चोर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

सरदारशहर : सरदारशहर के कालूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रविवार देर रात चोर ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। सोमवार को सुबह संस्था के प्रधानाचार्य डॉ। धमेंद्र कुरील स्कूल पहुंचे तो वारदात का पता चला। सूचना पर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए।
उप सरपंच फुसे खान ने सरदारशहर पुलिस थाना अधिकारी को फोन कर सूचना दी। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। प्रधानाचार्य धमेंद्र कुरील ने बताया कि स्कूल में तीन दिन अवकाश था। चोरों ने बीएसएनल का एयर फाइबर जो छत पर पोल लगा हुआ था, उसको गिरा दिया और राउटर निकालकर ले गया। वही करीब 50 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कस्वां ने बताया कि गांव में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है।