[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 680 लोग हुए लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 680 लोग हुए लाभान्वित

निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 680 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल जन कल्याण समिति सूरजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय गोपीराम अग्रवाल) “ढांडणीया” सूरजगढ़ प्रवासी हाल आबाद बड़ौदा निवासी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा विशाल नेत्र एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन अग्रसेन सेवा सदन सूरजगढ़ में संपन्न हुआ, टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा 295 नेत्र रोगियों की जांच कर उनको दवाइयां व 130 चश्मे वितरण किए गए‌, 26 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनीत किया गया जिनके ऑपरेशन सोमवार व बुधवार को कराये जाएंगे, अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर्स यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरेश रूहलानिया, ऑर्थोपेडिक जोड़ प्रत्यारोपण हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन सेन, एवं न्यूरो सर्जन डॉ जोगिंदर सिंह द्वारा 135 रोगियों की जांच कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया, एवं दमा स्वांस एवं क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ एस एन शुक्ला ने 30 रोगियों की जांच कर उनको परामर्श दिया, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के 220 रोगियों की जांच कर उनको परामर्श दिया गया, शिविर में कुल 680 लोग लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में भामाशाह ढांडणीया परिवार से मनोज मनीष योगेश दीपक व महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष पंकज जालान, देवेंद्र कुमार गौड़, रमेश चंद्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, बिहारी लाल सैनी, प्रदीप शुक्ला, किशन लाल जांगिड़, सुभाष जोशी, सूरजगढ़ अग्रवाल समाज से सेवाराम गुप्ता, सभापति पुष्पा गुप्ता, राजेश छापड़िया, किशोरी लाल कनोडिया, संजय कनोडिया, पवन, ओम प्रकाश, पूरणमल, राजकुमार, खेताराम टेलर, राजू टेलर, मनोहर लाल जांगिड़, एवं काफी संख्या में सूरजगढ़ अग्रवाल समाज के अग्र बंधु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles