संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत
संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत
उदयपुरवाटी : शहर के जमात इलाके में संदिग्ध स्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ जान से मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी राजेश चौधरी के मुताबिक छावसरी निवासी रतनलाल ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी रेणू को उसके पति भरत कुमार, जेठानी अंजू देवी, ननद नंदिनी व ननदोई शैलेंद्र ने मिलकर जान से मार दिया।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतका का अंतिम संस्कार रुकवाकर शव सीएचसी पर मोर्चरी में भिजवा दिया था। शुक्रवार को परिजनों के आने पर पीएम कराके शव सुपुर्द कर दिया गया। दोनों पक्षों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया।