फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
फायरिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

नीमकाथाना : चला गांव में कार सवार पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की है। सदर सीआई विजय सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को जस्सीकाबास निवासी सोहनलाल जाट अपनी कार में सवार होकर जा रहा था। उसके साथ एक अन्य दोस्त भी था। चला रोड पर अचानक एक स्विफ्ट कार आई। उसमें गोकुल कुड़ी व विकास जाखड़ सवार थे। आरोपियों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सोहनलाल को जान से मारने की धमकियां दी।
रिपोर्ट पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया। आईजी व एसपी के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने विकास जाखड़ व कमलेश को गिरफ्तार कर स्विफ्ट गाड़ी को जब्त किया था। वहीं आरोपी गोकुल कुड़ी फरार चल रहा था। पुलिस ने गोकुल को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद की है।