[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किराना व्यापारी ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा:बेटा-बेटी को उठाकर फेंका; भाई-बहन मां को बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

किराना व्यापारी ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा:बेटा-बेटी को उठाकर फेंका; भाई-बहन मां को बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे

किराना व्यापारी ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा:बेटा-बेटी को उठाकर फेंका; भाई-बहन मां को बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे

बाली (पाली) : पाली में पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीटा और बेटा-बेटी को उठाकर फेंक दिया। युवक के घरवालों ने भी महिला से मारपीट की। इस दौरान मां को बचाने के लिए भाई-बहन गिड़गिड़ाते रहे। मामला सादड़ी इलाके का बुधवार दोपहर 2 बजे का है। मारपीट का वीडियो गुरुवार को सामने आया। महिला का पति किराना व्यापारी है।

थानाधिकारी चंपाराम ने बताया- घटना विश्वकर्मा कॉलोनी की है। महिला पिंकी (33) ने मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया मेरी शादी 2009 में विजय कुमार (40) से हुई थी। शादी के दस साल बाद 2019 में विजय और उसके परिवारवालों ने दहेज के लिए मारपीट कर मुझे और दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया। इसे लेकर रानी थाने में मामला दर्ज कराया था।

मंगलवार (8 अक्टूबर) को बेटे से मारपीट के महिला ससुराल पहुंची तो देवर चेतन ने उसके साथ मारपीट की।
मंगलवार (8 अक्टूबर) को बेटे से मारपीट के महिला ससुराल पहुंची तो देवर चेतन ने उसके साथ मारपीट की।

घर से निकाले जाने के बाद मैं रणकपुर रोड पर हनुमान कॉलोनी में किराए के मकान में बच्चों के साथ रहने लगी। दो साल पहले 2022 में विजय ने मुझसे तलाक लिए बिना ही पूनम नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली।

बच्चों को पीटने की शिकायत करने पहुंची महिला और बच्चों को लात घुंसों से मारकर भगा दिया।
बच्चों को पीटने की शिकायत करने पहुंची महिला और बच्चों को लात घुंसों से मारकर भगा दिया।

बेटे को पीटा, कहा- यहां क्यों बैठा है

मंगलवार (8 अक्टूबर) की शाम 6 बजे 14 साल का बेटा अंबाजी माता मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। वह पिता के घर के सामने बैठ गया। इस दौरान विजय कुमार ने बेटे के साथ मारपीट की। कहा- यहां क्यों बैठा है, अपने घर जा। बेटा तुरंत घर लौट आया। उसने मुझे सारा घटनाक्रम बताया।

जब ससुराल जाकर मैंने शिकायत की तो देवर चेतन और देवरानी चांदनी ने मेरे साथ मारपीट की। बच्चों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उन्हें पीटा।

पुलिस ने मारपीट के मामले में महिला के सुसर मदनलाल और देवर चेतन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मारपीट के मामले में महिला के सुसर मदनलाल और देवर चेतन को गिरफ्तार किया है।

दूसरे दिन लात-घूंसों से पीटा

इस घटना के दूसरे दिन बुधवार दोपहर 2 बजे पिंकी दोबारा अपने ससुराल पहुंची और मारपीट करने को लेकर उलाहना दिया। गेट पर खड़ी सास देवी (59) ने पिंकी को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इतने में पति विजय कुमार और देवर चेतन मौके पर आ गए। पति, देवर, देवरानी, सास,ससुर मदनलाल (60) और ननद अनु (27) ने महिला की बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान बचाव में आए बच्चों को भी उठा-उठाकर फेंका।

महिला का पति विजय कुमार फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।
महिला का पति विजय कुमार फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।

महिला की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज

थानाधिकारी चंपाराम ने बताया- महिला की रिपोर्ट पर उसकी सास, ससुर, पति, देवर, ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार दोपहर सादड़ी थाना पुलिस मौके पर महिला को लेकर पहुंची और आरोपी देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

बुधवार को हुई घटना के ये वीडियो सामने आए…

महिला पिंकी को लेकर सास (लाल साड़ी) जमीन पर गिर गई। पिंकी के दोनों बच्चे वहीं थे।
महिला पिंकी को लेकर सास (लाल साड़ी) जमीन पर गिर गई। पिंकी के दोनों बच्चे वहीं थे।
विजय ने अपने बेटे को उठाकर जमीन पर पटक दिया।
विजय ने अपने बेटे को उठाकर जमीन पर पटक दिया।
ससुर मदन घर से निकल कर आया और महिला को बैग से मारा।
ससुर मदन घर से निकल कर आया और महिला को बैग से मारा।
विजय ने अपनी बेटी को उठाकर सड़क पर फेंक दिया।
विजय ने अपनी बेटी को उठाकर सड़क पर फेंक दिया।

Related Articles