राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरी सर मे श्री करणी जन्मोत्सव मनाया गया छात्र-छात्राओं को करवाया भोजन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरी सर मे श्री करणी जन्मोत्सव मनाया गया छात्र-छात्राओं को करवाया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के ग्राम गोरी सर मे पर्यावरण प्रेमी शिक्षक अमर सिंह किशनावत व मनीषा चारण के सौजन्य से श्री करणी माता के 637 वें जन्मोत्सव पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीसर में कक्षा 1से 12 तक के समस्त छात्र -छात्राओं को विद्यालय में भोजन करवाया गया। शिक्षिका मनीषा चारण ने श्री करणी माता के जीवन चरित्र व उनके द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण, जनहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य करुणा कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया की छात्र-छात्राओं को भोजन में हलवा और सूसवा परोसे गये । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ।