[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉक्टर एहसान गोरी, डॉक्टर ओमवीर चारण का चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉक्टर एहसान गोरी, डॉक्टर ओमवीर चारण का चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मान

डॉक्टर एहसान गोरी, डॉक्टर ओमवीर चारण का चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में रॉयल विकल विकास संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी कि और से डॉ एहसान गोरी CMHO, DRCHO, डॉ ओमवीर चारण का सम्मान किया गया। डॉ एहसान गोरी को राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में सम्मानित किया गया। डॉ ओमवीर सिंह चारण फिजियोथैरेपिस्ट को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था । आपके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान रॉयल विकल विकास संस्थान की तरफ से इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर व मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ यूनुस खान रूकनखानी, डाॅ सदिप सिंह, हाजी यूसुफ खान, कालू मोहम्मद, जहीर अब्बास, जुगनू भाटी, शहर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर पार्षद प्रतिनिधि अजीज खान दिलावर खानी, पार्षद प्रतिनिधि असलम खान मोयल, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ निर्माण इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रधानाध्यापिका सबिना बानो, शिक्षा अनुदेशक असलम खान, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई , जिया खान, रिया खान, आरूशाह खान, जैनब खान, अल्वी खान आदि मौजूद थे।

Related Articles