[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीना डाबी ने स्पा-सेंटर का गेट तुड़वाया,अंदर 5 लड़कियां मिलीं:दरवाजा नहीं खोलने पर भड़कीं, कहा- लॉक नहीं खोलेंगे तब तक खड़ी रहूंगी,चाहे तोड़ना पड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

टीना डाबी ने स्पा-सेंटर का गेट तुड़वाया,अंदर 5 लड़कियां मिलीं:दरवाजा नहीं खोलने पर भड़कीं, कहा- लॉक नहीं खोलेंगे तब तक खड़ी रहूंगी,चाहे तोड़ना पड़े

टीना डाबी ने स्पा-सेंटर का गेट तुड़वाया,अंदर 5 लड़कियां मिलीं:दरवाजा नहीं खोलने पर भड़कीं, कहा- लॉक नहीं खोलेंगे तब तक खड़ी रहूंगी,चाहे तोड़ना पड़े

बाड़मेर : बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां से 5 लड़कियों समेत 7 लोगों को पकड़ थाने पहुंचाया गया। मामला शहर के चामुंडा सर्किल पर सुबह करीब 9 बजे का है।

कलेक्टर टीना डाबी को देख स्पा सेंटर संचालक ने ताला लगा दिया था। जब उसे गेट खोलने का कहा तो वह माना नहीं। इस पर टीना डाबी भड़क गई और कहा- जब तक गेट नहीं खुलेगा तब तक यहीं खड़ी रहूंगी। चाहे गेट तोड़ना पड़े।

इस मामले में 7 लोगों को डिटेन कर कोतवाली थाने भेजा गया है। जहां जांच के बाद मामला दर्ज कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर टीना डाबी ने कहा छुप क्यूं रहा है अब तो यहां खड़ी रहूंगा जब तक गेट नहीं खुलेगा। दरवाजा तोड़ना क्यूं नहीं पड़े।
कलेक्टर टीना डाबी ने कहा छुप क्यूं रहा है अब तो यहां खड़ी रहूंगा जब तक गेट नहीं खुलेगा। दरवाजा तोड़ना क्यूं नहीं पड़े।

सफाई अभियान में पहुंची थी कलेक्टर, शक हुआ तो गेट तुड़वाया

दरअसल, नवो बाड़मेर अभियान बाड़मेर शहर में जगह-जगह चल रहा है। बुधवार को सुबह 9 से 10 बजे तक चामुंडा सर्किल से चौहटन सर्किल तक सर्विस रोड की सफाई अभियान चलाया गया। करीब 9 बजे जिला कलेक्टर टीना डाबी ने निरीक्षण करने पहुंची थी।

कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को देख स्पा सेंटर संचालक ने मुख्य दरवाजे के साथ एंट्री गेट को बंद कर दिया था। इस पर टीना डाबी को शक हुआ तो वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारने पहुंची।

इस दौरान उन्होंने सेंटर संचालक को गेट खोलने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। वे करीब 30 मिनट तक यहां खड़ी रही। आखिर में जब गेट नहीं खोला तो यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत को गेट तोड़ने के लिए कहा। इस पर पुलिस ने मैन गेट तोड़ा। इसके बाद यूआईटी सचिव ने हथौड़े से कांच का को तोड़ा और उसे खुलवाया।

4 युवतियों सहित जनों को पकड़कर ले गई पुलिस।
4 युवतियों सहित जनों को पकड़कर ले गई पुलिस।

बोली-क्यों छुप रहा है, अब तो मैं यहीं खड़ी रहूंगी

कलेक्टर और अधिकारियों के बार-बार कहने पर भी जब सेंटर संचालक ने गेट नहीं खोला तो वे भड़क गई। टीना डाबी ने बाहर से फटकार लगाते हुए कहा- छुप क्यूं रहा है। अब तो मैं तब तक खड़ी रहूंगी जब तक गेट नहीं खुल जाए। चाहे दरवाजा तोड़ना पड़े।

इस दाैरान एडीएम राजेंद्र चांदावत छत से स्पा सेंटर में घुसे और अंदर से गेट खोला। टीम जब अंदर पहुंची तो अनैतिक काम करते हुए दो युवकों और 5 युवतियों को डिटेन किया।

गेट तोड़कर अंदर घुसा प्रशासन वहीं एडीएम छत से घुसे अंदर।
गेट तोड़कर अंदर घुसा प्रशासन वहीं एडीएम छत से घुसे अंदर।

5 लड़कियों सहित 7 जनों को पकड़ा

सदर सीआई सत्यप्रकाश का कहना है कि हम लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए थे। प्रशासन ने गेट तोड़कर उसके अंदर प्रवेश किया। इनके वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने भेजा गया है। कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- दो लड़के और 5 लड़कियों को 151 में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इन 5 लड़कियों में से ही कोई एक स्पा संचालक है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles