नीमकाथाना : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नीमकाथाना की आदेशों की अनुपालना में डॉ अरूण अग्रवाला अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), नीमकाथाना एवं डॉ कृष्ण कुमार शर्मा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) नीमकाथाना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोरावरनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थोई का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी कार्मिक समय पर व निर्धारित गणवेश में उपस्थित पाये गये तथा संस्थानों पर साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। मौसमी बिमारियों, परिवार कल्याण गतिविधियाँ, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, दवाईयों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना की जाँच की गयी जो कि संतोषजनक पायी गयी। मौसमी बिमारियों में संस्थानों में ओपीडी बढी हुई है जिसके तहत सभी कार्मिकों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। विभागीय गतिविधियों में सुधार करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
Related Articles
विधानसभा उपचुनाव-2024 : मतगणना के लिए तैयारियां पूरी: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को सेठ मोतीलाल कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
2 mins ago
खेलकूद और माइंड रिफ्रेशिंग एक्टिविटी से बच्चा तनाव फ्री होगा:एनसीए के डायरेक्टर बोले- डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की पौध तैयार करेगा संस्थान
14 mins ago