[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता आज से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता आज से

शारीरिक परिश्रम वाले खेलों को बनाएं जीवन का हिस्सा..गजानन्द सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के साथ-साथ रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 05 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उद्घाटन मैच सैनी नगर व पुजारी की ढाणी के मध्य खेला गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी रामकुमार सैनी, अभय नाथ महाराज आश्रम मुकुन्दगढ़, व गजानन्द सैनी पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज संस्था नवलगढ़ ने किया। उद्घाटन के साथ ही अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उत्साहवर्धन भी किया।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामकुमार सैनी समाजसेवी ने बताया सभी खिलाड़ियों को खेल सदभावना से खेलना चाहिए। खेलो से आपसी मेलजोल बढ़ता है। इस अवसर पर गजानन्द सैनी पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज संस्था ने कहा की आजकल सभी ऑनलाइन मोबाइल पर खेल खेलते रहते है जिसमें तन मन और धन सभी का नुकसान होता है अत अब समय आ गया हमे शारीरिक परिश्रम वाले खेलों को अपनाना होगा। साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि वह ऐसे खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आयोजक मंडल से राहुल सैनी, राजेश गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीम हिस्सा ले रही है जिसका समापन 9 अक्टूबर को होगा साथ ही जीतने वाली टीम व खिलाड़ियों को आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे।

इस अवसर पर प्रेमचन्द दुलड, पप्पू शर्मा, बनवारी लाल पूर्व पोस्ट मास्टर, विजय कुमार अजाडिवाल, विनोद कुमार सैनी, सुरेंद्र शर्मा, चन्द पाल दुलड, लाखन सिंह शेखावत, प्रमोद कुमार शर्मा, बाबूलाल सैनी, मुकेश कुमार रैबारी, दिनेश पुजारी, राकेश सैनी, नवीन जांगिड़, देवेंद्र, सुनिल सैनी,अनुराग, बनवारी लाल सैनी सहित अनेकों खेल प्रेमियों व दर्शकगणों ने उपस्थिति रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles