[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट गाइड ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्काउट गाइड ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानी संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित शेखावाटी शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय डूंडलोद के छात्राध्यापकों का स्काउटर गाइडर का प्रशिक्षण शिविर 5 अक्टूबर से सूर्य मंडल नवलगढ में चल रहा है ।स्वच्छता अभियान के तहत आज स्काउट गाइड ने स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया । रैली को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सी.बी.ओ.अशोक कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली रामदेवरा चौक से पुलिस थाना नवलगढ़ मुख्य बाजार होते हुए नानसा गेट एस एन विद्यालय के सामने से रामदेवरा सूर्य मंडल पहुंची । रैली में स्काउट व गाइड के हाथों में बैनर व तख्तिया थी जिनपर स्वच्छता के संदेश लिखे हुए थे । रैली में स्काउट गाइड स्वच्छता सम्बन्धी निनाद / नारे लगाते हुए अनुशासन बद्ध चल रहे थे । रैली में CBEOअशोक कुमार शर्मा, आर. पी.अशोक कुमार .,शिविर संचालक रामावतार सबलानिया संघ के सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड, कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी, कब मास्टर सुल्तान सिंह सैनी, रूक्मानंद खत्री, गाइडर सुमन राठौर, स्काउटर भूपेंद्र सैनी अपने एस एन विद्यालय के स्काउट गाइड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । शिविर में कल रात लाल फूल कार्य क्रम हुआ शिविर में रात को शिविर कवि सुरेश कुमार जांगिड़ , शिक्षाविद् करणी सिंह शेखावत उप प्रधान ओमप्रकाश सेन प्रधान मुरली मनोहर चौबदार शिविर संचालक गण सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए। लाल फूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी शिविर 7 दिन का है जो 11 अक्टूबर तक चलेगा शिविर में 90 संभागीय प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Related Articles