[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्रेशर पार्टी : एस एन बी एड की फ्रेशर पार्टी में छात्राओं का धमाल, शाईना बनी मिस फ्रेशर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

फ्रेशर पार्टी : एस एन बी एड की फ्रेशर पार्टी में छात्राओं का धमाल, शाईना बनी मिस फ्रेशर

फ्रेशर पार्टी : एस एन बी एड की फ्रेशर पार्टी में छात्राओं का धमाल, शाईना बनी मिस फ्रेशर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे में स्थित एस एन गर्ल्स बी एड कॉलेज नवलगढ़ नव आगन्तुक छात्राध्यापिकाओं के लिए द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। एस. एन. विद्यालय कमेटी के सी.ई.ओ. डॉ. देवीकीनंदन शर्मा व ए.डी.एम. सुनिल सैनी, कॉलेज प्रचार्य डॉ. संतोष पिलानियां ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बनने के लिए प्रतियोगिता रखी गई जिनमें पारंपरिक वेशभूषा, नृत्य, पाश्चात्य वेशभूषा, साड़ी एवं प्रश्न-उत्तर राउण्ड प्रमुख थे। प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए पूर्व छात्राध्यापिका साक्षी शर्मा पी.एच.डी. स्कॉलर, शेखावाटी विश्वविद्यालय व ज्योति शर्मा, सहायक आचार्य कानोड़िया महाविद्यालय ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

डॉ. संतोष पिलानियां ने छात्राध्यापिकाओं को बताया कि मिस फ्रेशर माइंड विथ ब्यूटी का कॉम्बीनेशन होता है और मेरे लिए सभी नव आगन्तुक मिस फ्रेशर है और प्रशिक्षणार्थियों से मेरा आग्रह है कि समाज को अच्छी दशा और दिशा प्रदान करने का कार्य आपके द्वारा किया जाना चाहिए जिससे हम इस समाज को लड़कियों के प्रति जो मानसिकता है उसको बदल सके। इस प्रतियोगिता में सभी छात्राध्यापिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मिस फ्रेशर का ताज प्रथम वर्ष की छात्राध्यपिका मिस शाईना को पहनाया गया। प्रथम रनरअप योगिता चावला व द्वितीय रनरअप गुंजन शेखावत रही। सभी के तिलक लगाकर व गिफ्ट भेंट कर नव आगन्तुक छात्राध्यापिकाओं का स्वागत किया गया।

र्यक्रम का संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका साक्षी सैनी, नीतू किरोड़ि़या, स्नेहलता ने किया व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनुजा सैनी, आशा सैनी, ज्योति सैनी, संध्या नरड़िया, पूनम अश्वाल, आईशा तंवर, रेणू, प्रियंका, पूनम रूनला, नेहा सैनी, निशा और संजना, शाहीन, सुनिता ने खूब धमाल मचाई । इस अवसर पर व्याख्याता जगदीश प्रसाद सैनी, डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, सुन्दर मल सैनी, कम्प्यूटर सहायक संदीप सैनी ने भी कार्यक्रम को सफल बानने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Related Articles