सीकर : झुंझुनूं के महावीर सानेल टीम ने आज सीकर जिले के लोसल गाँव के हुक्मपुरा निवासी नानूराम रोलन को श्रद्धांजलि दी। नानूराम रोलन, जो 93 वर्ष के थे, पूर्व एडीशनल कमिश्नर (VRS) भजन लाल रोलन के पिता थे। इस अवसर पर सांगलिया धुनी के पीठाधीश्वर महंत श्रीं श्रीं 108 ओमदास महाराज भी उपस्थित रहे। उनके साथ रामस्वरूप रसोंड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अर्पणा रोलन और अमरसिंह धीरज सहित अन्य गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। महावीर सानेल टीम के साथ सांगलिया धुनी भी इस मौके पर उपस्थित थी, जिससे श्रद्धांजलि का माहौल और भी भावपूर्ण हो गया।