सीकर : झुंझुनूं के महावीर सानेल टीम ने आज सीकर जिले के लोसल गाँव के हुक्मपुरा निवासी नानूराम रोलन को श्रद्धांजलि दी। नानूराम रोलन, जो 93 वर्ष के थे, पूर्व एडीशनल कमिश्नर (VRS) भजन लाल रोलन के पिता थे। इस अवसर पर सांगलिया धुनी के पीठाधीश्वर महंत श्रीं श्रीं 108 ओमदास महाराज भी उपस्थित रहे। उनके साथ रामस्वरूप रसोंड़ा, पूर्व जिला प्रमुख अर्पणा रोलन और अमरसिंह धीरज सहित अन्य गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। महावीर सानेल टीम के साथ सांगलिया धुनी भी इस मौके पर उपस्थित थी, जिससे श्रद्धांजलि का माहौल और भी भावपूर्ण हो गया।
Related Articles
सीकर में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- सफाई कर्मचारी भर्ती रद्द हो, वाल्मीकि समाज के साथ धोखा किया
1 hour ago
सीकर में 11 लाख की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब बेचकर प्रॉफिट कमाने का झांसा दिया था, कैश व गाड़ी जब्त
1 hour ago