सुलताना : झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में शनिवार को दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया गया है। हादसा शनिवार दोपहर 2 बजे किठाना पावर हाउस के पास हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि किठाना निवासी प्रदीप पुत्र उमेदराम बाइक से सुलताना की तरफ जा रहा था। बाइक पर प्रदीप का बेटा दीपांशु और एक बच्चा वंश पुत्र सरजीत थे।
किठाना पावर हाउस के पास सामने से आ रहे टीचर सुरेंद्र सिंह शेखावत की बाइक से प्रदीप की बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में चारों घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इलाज के दौरान प्रदीप की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया। हालात में सुधार नहीं होने झुंझुनूं से जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। वंश को मुंह पर चोट आई है, जबकि दीपांशु को हाथ और कमर पर चोट लगी है। वहीं सुरेन्द्र सिंह शेखावत को हल्की चोट आई है।