सूरजगढ़ : झुंझुनूं की सूरजगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को हुए मर्डर मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह तोलासेही निवासी संदीप उर्फ झींडा (40) का शव तोलासेही रोड के पास चेतन वाले टीले पर मिला था। सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया- मर्डर मामले में तोलासेही गांव के ही उमराव उर्फ कालू (22) पुत्र घीसाराम को गिरफ्तार किया है। अभी हत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
संदीप के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले थे। पास में शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मिली थी। उसके बड़े भाई ईश्वर मेघवाल ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि गुरुवार को संदीप खेत में काम (लावणी) करने गया था, शाम को घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसका शव तोलासेही में जोहड़ी स्थित टीले पर पड़ा मिला था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। संदिग्ध और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। मौके पर एमआईयू व एफएसएल टीम ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। गांव के ही उमराव पर शक होने पर उसे दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी ने मर्डर क्यों किया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।