[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद सूबेदार अनिल भांबू की मूर्ति का अनावरण पांच अक्टूबर को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद सूबेदार अनिल भांबू की मूर्ति का अनावरण पांच अक्टूबर को

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत आएंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नारनोद गांव के अमर शहीद सूबेदार अनिल कुमार भांबू की मूर्ति का अनावरण पांच अक्टूबर शनिवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने बताया कि शनिवार को सुबह 10:15 बजे नारनोद गांव में होने वाले मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि सूबे के पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी होंगे। अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, बगड़ नगरपालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ होंगे। भांबू ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झुंझुनूं एवं एक्स सर्विसमैन लीग झुंझुनूं के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहीद की माता केशरी देवी, वीरांगना अनिता देवी, पुत्र निमित भांबू, पुत्री सोनिया-मुस्कान भांबू का भी अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Related Articles