[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खडे़ कंटेनर में घुसी सब्जी से भरी पिकअप:ड्राइवर की मौत, दूसरा भाई घायल, तबीजी प्लांट के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खडे़ कंटेनर में घुसी सब्जी से भरी पिकअप:ड्राइवर की मौत, दूसरा भाई घायल, तबीजी प्लांट के पास हुआ हादसा

खडे़ कंटेनर में घुसी सब्जी से भरी पिकअप:ड्राइवर की मौत, दूसरा भाई घायल, तबीजी प्लांट के पास हुआ हादसा

अजमेर : मांगलियावास के तबीजी गैस प्लांट के सामने सब्जी से भरी पिकअप तेज गति में सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। जिससे पिकअप का कचुमर निकल गया। हादसे के बाद पिकअप में सवार सगे भाई स्टेरिंग में फंस गए। जिन्हें 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। जिसमें से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे घायल को इलाज के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

तबीजी गैस प्लांट के सामने जयपुर से सब्जी भरकर ब्यावर जा रही एक तेज गति की पिकअप किसी अन्य वाहन से आगे निकलने के चक्कर में सड़क किनारे एक 14 चक्का खडे वाहन कंटेनर के पीछे जा घुसी। जिससे पिकअप वाहन का कचुमर निकल गया। पिकअप में भारी सब्जी की बोरियां 200 मीटर दूर जा गिरी।

पिकअप चालक जवाजा के भेरू खेड़ा निवासी 18 वर्षीय सांवरलाल पुत्र त्रिलोक माली तथा उसका भाई बड़ा भाई नीरज पुत्र त्रिलोक पिकअप की स्टेरिंग मे बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना पर मांगलियावास थाने से एएसआई हुकम सिंह राठौड़, कांस्टेबल हेमराज ढाका जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जमा ग्रामीणों की मदद से कंटेनर में फंसी पिकअप को अन्य वाहन की मदद से बांधकर बाहर निकाला।

पिकअप की स्टेरिंग में फंसे दोनों सगे भाइयों को क्षतिग्रस्त पिकअप को दो अन्य वाहन से बांधकर अलग किया। तब जाकर 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सगे भाइयों को बाहर निकाला जा सका। जिसमें उसके छोटे भाई सांवरलाल की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दूसरे घायल भाई अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। मांगलियावास पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सुपुर्द किया। हादसे को लेकर मृतक के चाचा संपत लाल की रिपोर्ट दी। पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles