गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर महिला स्वच्छता व विकास कार्यक्रम का आयोजन
गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर महिला स्वच्छता व विकास कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में स्थित एस. एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज नवलगढ़ में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य व महिला विकास कार्यकर्ता मौना राठोड़, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. देवकीनंदन शर्मा, प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां एवं व्याख्याताओं ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी की प्रतिमा के सक्षम दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर, कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर डॉ. देवकीनंदन शर्मा ने गांधीजी व शास्त्रीजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति सदस्य मौना राठौड़ के द्वारा ‘मेन्स्युरल कप अवेयरनेस एण्ड वूमन हाईजिन डवलपमेन्ट‘ विषय पर जाग्रति उद्बोधन दिया गया। इन्होंने संगोष्ठी के माध्यम से छात्राध्यापिकाओं को सेनेट्री पैड मुक्त होने एवं मेन्स्यूरल कप का उपयोग करनें के लिए प्रेरित किया जो कि महिला स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में राजस्थान के गौठड़ा ग्राम को पूर्णतः पैड फ्री कर चुकी। महिला विकास के लक्ष्य के रूप में नवलगढ़ खण्ड को पैड फ्री करने के लिए छात्राध्यापिकाओं से आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां ने छात्राध्यापिकाओं को हाइजेनिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्याख्याता जगदीश सैनी, डॉ. माया कुमारी सांखला, पूजा सैनी एवं सुन्दर मल सैनी आदि मौजूद रहे।