मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई गई
मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्यालय स्थित मदरसा इंदिरा मेमोरियल पब्लिक शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम में रॉयल विकलांग विकास संस्थान चूरू प्रदेशाधयक्ष अख्तर खान रुकनखानी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली पठान, हाजी यूसुफ खान रूकनखानी समाजसेवी ,डॉक्टर यूनुस खान द्वारा, फोटो पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई रॉयल विकलांग विकास संस्थान की ओर से मदरसा इंदिरा मेमोरीयल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के बच्चों एवं मोहल्ले के बुजुर्गों ने भाग लिया सभी को मदरसा संचालक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अख्तर खान रूकनखानी ने महात्मा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 गुजरात के गांव में हुआ था गांधी जी का भारत की स्वतंत्रता में अहम योगदान था गांधी जी ने हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलते थे वह लोगों से आशा करते थे कि वह भी अहिंसा का रास्ता अपनाएं 1930 दाढ़ी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली पठान ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला शास्त्री जी एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति थे उनमें देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी वह गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति थे उनके जीवन पथ पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशक असलम खान, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई, मोहम्मद सलीम कुरैशी, व बच्चों के अभिभावाक व विद्यालय के बच्चे आदि मौजूद थे।