उदयपुरवाटी में धरना समाप्त:नगरपालिका में भ्रष्टाचार और जातिवाद के विरोध में छह दिन से धरने पर बैठे थे छात्र
उदयपुरवाटी में धरना समाप्त:नगरपालिका में भ्रष्टाचार और जातिवाद के विरोध में छह दिन से धरने पर बैठे थे छात्र

उदयपुरवाटी : नगर पालिका उदयपुरवाटी के सामने 6 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से चल रहा धरना मंगलवार की शाम थाना प्रभारी की समझाइश पर समाप्त हो गया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार व जातिवाद सहित विभिन्न 6 सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह पहले छात्र संगठन एसएफआई की ओर से धरना शुरू किया गया था। मंगलवार को सीआई राजेश चौधरी के समझाने पर छात्रों ने धरना शुरू कर दिया।
इस मौके पर अंकित कांटीवाल, शिवा वर्मा, अंकित कनवा, मोहित वर्मा, समीर अली, संदीप कुमार, बब्लू सैनी, आर्यन कल्याण, किशन सैनी, शेरसिंह, इंद्राज, नरेश और शुभम नायक आदि मौजूद थे।