हत्या के मामले में राजीनामा करने की धमकी:नौ महीने पहले किया था मर्डर, सवेरे घर आकर की फायरिंग
हत्या के मामले में राजीनामा करने की धमकी:नौ महीने पहले किया था मर्डर, सवेरे घर आकर की फायरिंग

पचेरीकलां : हत्या के एक मामले में राजीनामा करने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हवाई फायर कर धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि पथाना निवासी संतोष देवी ने रिपोर्ट दी कि दिसंबर 2023 में उसके पति पप्पु उर्फ पपिया की बदमाशों ने गांव के शराब ठेके के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया था। इसी मामले को लेकर मंगलवार सवेरे वह अपने घर पर थी। इस दौरान गांव का ही मनोज उर्फ कालिया पुत्र भरताराम गुर्जर उसके घर आया और दरवाजा खोलने के लिए। जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने फायरिंग कर दी।
इसके बाद उसने हत्या के मामले में राजीनामा करने की धमकी दी। उसके साथ एक बदमाश और था।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।