कबड्डी प्रतियोगिता में बेरी स्कूल की टीम ने लिया हिस्सा:स्टेट लेवल गेम के लिए हुआ सभी खिलाड़ियों का सिलेक्शन, विद्यालय में किया गया सम्मान
कबड्डी प्रतियोगिता में बेरी स्कूल की टीम ने लिया हिस्सा:स्टेट लेवल गेम के लिए हुआ सभी खिलाड़ियों का सिलेक्शन, विद्यालय में किया गया सम्मान

पिलानी : ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेरी की कबड्डी टीम ने सीकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। प्रतियोगिता के 14 वर्षीय छात्र वर्ग में विद्यालय की टीम ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।
प्रधानाध्यापक मुरारीलाल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल में विजेता रही विद्यालय की कबड्डी टीम के सभी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हो गया है। इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में विजेता टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का आज विद्यालय में सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर सीबीईओ मनीष चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों और खेलकूद का भी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
समारोह में रणजीत सिंह शेखावत, उप सरपंच कैलाश मीणा, अशोक स्वामी, कोच दिनेश तिहागी, जले सिंह बांगड़वा, बेदुसिंह शेखावत, सोनू सिंह शेखावत, सत्यवीर कुमावत, काशीराम दर्जी, प्रधानाध्यापक मुरारीलाल पारीक, दल प्रभारी रविन्द्रकुमार रोहिल्ला, सह दल प्रभारी राजीव शर्मा, सीमा शर्मा और सरिता खरिंटा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजित समारोह का मंच संचालन संतोष कौशिक ने किया।