खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में सीपीएल ग्रुप कॉपर के सौजंय से चल रही टेनिस बॉल नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर थे। अध्यक्षता समाज सेवी बबलू अवाना ने की। इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होकर मोबाईल की तरफ भाग रहा है, युवा मोबाईल कको छोड़ कर खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकिं खेलों से भी अपना भविष्य सवार सकते है। प्रतियोगिता आयोजक रामावतार व नरेश जोड़ा ने बताया कि नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगल किशोर सैनी, धर्मा पहलवान, महिपाल दौराता, रतिराम, जीतु सोनी, बलबीर खटाना, तेजपाल, नाहरसिंह, राकेश भरगड़ मौजूद थे। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला कॉपर क्रिकेट क्लब व डाबला पाटन के बीच खेला गया। पाटन ने पहले बलेबाजी करते हुए बारह ओवर में 105 रन बनाएं जावब में कॉपर क्रिकेट क्लब ने कड़े मुकाबले में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। अतिथियों ने विजेता टीम को 41 हजार रूपए नगद व ट्रोफी, उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए नगद व ट्रोफी देकर सम्मानित किया।