समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ वृद्धजनों के सम्मान के साथ
समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ वृद्धजनों के सम्मान के साथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाकर किया गया। पेंशनर समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छगनलाल धूपियां एवं अध्यक्ष नेमीचन्द पूनियां ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनियां द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नियमों की जानकारी दी गई एवं वृद्धजनों के दीर्घायु जीवन की कामना की। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार द्वारा बुजुर्गों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन के अनुभव से युवा वर्ग को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करें। सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से मार्ग दर्शन प्रदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर पेंशनर समाज के लियाकत अली, मालीराम वर्मा, खुर्शीद एवं दीनदयाल सैनी आदि ने भी अपने अनुभव एवं विचारों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल टीम द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । कार्यक्रम दौरान मंच संचालन पेंशनर समाज के जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश धूपियां द्वारा किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से कार्यालय के कार्मिक सत्यवीर सीगड, राजेन्द्र कुमार धवल, सुरेश कुमार कुमावत, सुशिल कुमार सैनी, कृष्ण कुमार एवं मंजू देवी ने कार्यकम के सफल कियान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया ।