सरदारशहर में कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन:बीजेपी के 10 महीने के कार्यकाल को बताया विफल, बोले- जनहित के काम नहीं हुए
सरदारशहर में कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन:बीजेपी के 10 महीने के कार्यकाल को बताया विफल, बोले- जनहित के काम नहीं हुए

सरदारशहर : सरदारशहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी के नेतृत्व में मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में प्रदेश की भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की विफलताओं के कारण उत्पन्न हुई जन समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश सरकार से जन कल्याणकारी निर्णय लेने का अनुरोध किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राजवी ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बेरोजगार युवाओं के लिए कोई बड़ी वैकेंसी नहीं निकाली गई है, और अपराध का स्तर ऐसा है कि महिला हो या पुरुष, कोई भी सुरक्षित नहीं है। जगह-जगह अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, और महंगाई भी बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई कर नहीं घटाया गया है, जिससे प्रदेश का युवा भाजपा सरकार को कोस रहा है।
राजवी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान हुई खेती किसानी के नुकसान को लेकर अभी तक सरकार ने कोई गिरदावरी के निर्देश नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इस भजनलाल सरकार के 10 माह के कार्यकाल में कोई ऐसा जनहित का काम नहीं हुआ है जिसकी जनता प्रशंसा कर सके। इस शासन में आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद उपसभापति अब्दुल रशीद चायल, सेवादल जिलाध्यक्ष संजय दिक्षित, मदन सिंह निर्वाण, शमसुद्दीन खोकर, मुंशी भाटी, ओमकार बाली, ओमप्रकाश नाई, जगदीश धनावंशी, हमीद शाह काजी, पार्षद आसिफ खोखर, पार्षद रिजवान सैयद, विमल जमड़, शांतिलाल नाहटा, ओमप्रकाश मेघवाल, प्रकाश माली, शाहिद और सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल रहे।