सुजानगढ़ : सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर पांच बाइकों को बरामद किया है। सदर थाना के सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि 2 सितंबर को करेजड़ा निवासी कालूराम मेघवाल ने अपने खेत के गेट के सामने से बाइक गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि रामप्रताप पुत्र पुरखाराम जाट, निवासी सडू छोटी ने बाइक को चोरी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई तनसुख राम को जांच सौंपी। 27 सितंबर को, आबू रोड जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए रामप्रताप को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने नागौर, बीकानेर, नोखा, जयपुर और सीकर से बाइक चोरी करने की बात कबूल की है।
शातिर चोर को पकड़ने में कॉन्स्टेबल कपिल कुमार, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल यशपाल और कॉन्स्टेबल प्रेमाराम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।