[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवाचार – शिक्षक ने गौशाला मे मनाया सेवानिवृति समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवाचार – शिक्षक ने गौशाला मे मनाया सेवानिवृति समारोह

गौ सवामनी की, कमरा बनायेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम दुधवा निवासी शिक्षक सत्यपाल सिंह गुर्जर ने अपनी सेवानिवृति पर नवाचार किया है। उन्होंने सेवानिवृति पर घर में कोई कार्यक्रम नहीं रखकर बाबा ठाडेश्वर गौशाला दुधवा में सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया। गौशाला में गौ सवामिनी की तथा गोवंश को ही चारा, दलिया,गुड खिलाया। तथा गौशाला में कमरा बनाने की घोषणा की। तथा अतिथियों को भी कढ़ी, बाजरे का ही भोजन करवाया। शिक्षक सत्यपाल शुरू से ही गौ सेवा से जुड़े हुए हैं तथा समाजसेवा में विशेष रुचि रखते हैं। गौवंश की निस्वार्थ भावना से सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि अब सेवानिवृति के बाद गौसेवा में ही अपना जीवन समर्पित करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता धर्मवीर गुर्जर, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, मुंशीराम सरपंच, समाजसेवी सरजीत स्वामी, भगवान सिंह मास्टर, राजेंद्र सरपंच, कैप्टन उमराव सिंह, राजेश रावत, नागरमल अवाना, छोटेलाल, विक्रम, सुखदेव, दयानंद डोई, रोहतास, रघुवीर, सुवालाल मिस्त्री, हवलदार घीसाराम, गिरधारी कांवर, जगदीश मेघवाल, कृष्ण खामची, ड्राइवर मोटू, राकेश पोसवाल, प्रदीप, रामसिंह बंजारा, राकेश बंजारा, महावीर दारमका सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles