डॉ एहसान गोरी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर शहर में कीया सम्मानित
डॉ एहसान गोरी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर शहर में कीया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित स्टे रिलेक्सड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल में डॉ. एहसान गौरी Add. CMHO, DRCHO, चुरू का सम्मान किया गया। आपको जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था। आपके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. अख्तर खान, डॉ. पुष्पा खारड़िया ने आपके सम्मान में कार्यक्रम रखा जिसमें आपको फूल माला पहनाकर व प्रस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अली पठान, प्राप्त खान, विनोद खारड़िया, समाजसेवी मेहबूब खान, डॉ. सरफराज खान, जाफर खां, इमरान अवेश खान, साजिद खान रिंकु, परवेज अली,राज शर्मा, संदीप आदि मौजूद रहे। जाकिर खान, शमशाद खान, अनिता, सुलेमान मणियार, नौशाद खान, विजेंद्र, तरुण, आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।