प्रशासन की मिलीभगत से दुधवा व बसई नदी में जोरों से चल रहा है बजरी का अवैध खनन
दिनदहाड़े अवैध खनन की बजरी भरकर सरपट दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर व डंपर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
खेतड़ी : क्षेत्र में स्थित दुधवा व बसई नदी में इन दिनों अवैध बजरी खनन का धंधा जोरों पर है।प्रशासन की मिली भगत से दिन दहाड़े सरेआम बजरी का अवैध खनन हो रहा है। दोनों जगह से ही अवैध खनन की बजरी भरकर ओवरलोड ट्रैक्टर में डंपर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। लेकिन प्रशासन ये सब आंख मूंद कर देख रहा है। कोई कार्यवाही करना तो दूर टोका टाकी तक नही की जा रही है। अवैध खनन की वजह से नदी में हजारों की संख्या में शीशम जैसे कीमती पेड़ बलि चढ़ चुके हैं। नदी में सैकड़ों फीट गहरे गड्डे हो गए है। लेकिन कोई कहने सुनने वाला नहीं है। यहीं नहीं ओवरलोड ट्रैक्टर व डंपर चालक बहुत तेज गति से वाहन को चलाते हैं। तथा किसी को साइड तक नही देते। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। प्रशासन को चाहिए कि वह खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा ओवरलोड तेज गति से चलने वाले वाहनों के पर भी अंकुश लगाए। ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क पर दिनभर तेज धूल उड़ती रहती है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में दमा के रोगी बढ़ रहे हैं।