[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित हो: रामावतार मीणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित हो: रामावतार मीणा

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में की विभागीय समस्याओं पर चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान विभागीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने मौसमी बीमारियों, मलेरिया एवं डेंगू की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं डेंगू पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को भी समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनियां ने सूरजगढ़ में विभाग के छात्रावास पर जा रही विद्युत लाईन को शिफ्ट करवाने के संबंध में अवगत करवाया। इस दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles