सुरेन्द्र सिरोहीवाल सुरेन को मानद डॉक्टरेट उपाधि मिली
सुरेन्द्र सिरोहीवाल सुरेन को मानद डॉक्टरेट उपाधि मिली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में साहित्यकार सुरेन्द्र सिरोहीवाल सुरेन को मानद डॉक्टरेट विद्या वाचस्पति की उपाधि से अलंकृत किया गया। विद्यापीठ के कुलपति डॉ. इंदु भूषण मिश्रा ने बताया की हिंदी विद्यापीठ मथुरा ने सुरेंद सुरेन को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान व राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शोध कार्यों के लिए मानद डॉक्टरेट प्रदान की ।
ज्ञातव्य है कि सुरेन्द्र सुरेन ऐतिहासिक ग्राम ढोसी के निवासी हैं वर्तमान में जयसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में हिंदी साहित्य के व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं। सुरेन ने अनेक पुस्तकों की रचना की है जिनमें दरकते रिश्ते, ध्येय ध्यान, उस गली की गंध, प्रेम की पंक्तियां, मृत्यु एक प्रक्रिया है, हिंदी साहित्य का तथ्यात्मक इतिहास, हिंदी व्याकरण तथा काव्यशास्त्र आदि प्रमुख हैं