[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में अकेला पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, बाद में कराया गर्भपात, पड़ोसी युवक पर मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर में अकेला पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, बाद में कराया गर्भपात, पड़ोसी युवक पर मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि एक दिन दोपहर में अकेला देख पड़ोस का युवक घर आया और उसको डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद भी उसने कई बार दुष्कर्म किया और अब उन्होंने मेरा गर्भपात करवाया है।

चुरू : चुरू जिले के तारानगर तहसील के साहवा थानांतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर धोखे से गर्भपात करवाने का मामला साहवा थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता ने परिजनों संग पहुंच आरोपी पड़ोसी पर केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित नाबालिग की मां और पिता पीड़िता के साथ थाने आये और लिखित में रिपोर्ट दर्ज कारवाई है। शिकायत में कहा गया कि मेरी 14 वर्षीय नबालिग बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। चार महीने पहले उसके पेट मे दर्द होने लगा तो उसे दर्द की दवाई दी। दूसरे दिन हमारे पड़ोसी विनोद कुमार का परिवार भी चेकअप की बात कहकर अस्पताल ले गया। हम भी साथ में गए। इसके बाद पड़ोसी तीन दिन तक मेरी बेटी को अस्पताल ले गए।

दर्ज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि उस के बाद पीड़िता उदास और गुमसुम रहने लगी। बच्ची को समझाबुझाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि एक दिन दोपहर में अकेला देख पड़ोस का युवक घर आया और उसको डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद भी उसने कई बार दुष्कर्म किया और अब उन्होंने मेरा गर्भपात करवाया है। किसी को बताने पर धमकी दी है। फिलहाल साहवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles