खबर का हुआ असर : नगरपालिका द्वारा देर रात को बुलाई मंकी कैप्चर टीम ने बंदर को पकड़ा
खबर का हुआ असर : नगरपालिका द्वारा देर रात को बुलाई मंकी कैप्चर टीम ने बंदर को पकड़ा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : नगरपालिका के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 व 13 में पिछले 2 दिन एक बन्दर ने आतंक मचा रखा था। जिसकी नगरपालिका प्रशासन को खबर करने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा था। कभी आगरा तो कभी फरीदाबाद से सोमवार को टीम बुलाने की बात कहकर अपना पिछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था जब जनमानस शेखावाटी के संवाददाता ने बन्दर से परेशान कस्बेवासी के नाम से खबर लगाई तो नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया, शनिवार देर रात को जयपुर से मंकी कैप्चर टीम को जयपुर से बुलाकर बंदर को पकड़ लिया गया’। बंदर के पकड़े जाने पर कस्बेवासियों ने राहत की सांस ली और नगरपालिका एसआई सुनील सैनी का आभार व्यक्त किया। ध्यान रहे शनिवार को नगरपालिका की छुट्टी होने के बाद भी नगरपालिका एसआई सुनील सैनी देर रात तक कस्बेवासियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। मंकी कैप्चर टीम में पवन सिंह, राकेश कुमार व लक्ष्मण शामिल रहे।