[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में नाबालिग के किडनैप की कोशिश:बच्ची के चिल्लाने पर बाइक सवार दो आरोपी फरार, 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में नाबालिग के किडनैप की कोशिश:बच्ची के चिल्लाने पर बाइक सवार दो आरोपी फरार, 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा

चिड़ावा में नाबालिग के किडनैप की कोशिश:बच्ची के चिल्लाने पर बाइक सवार दो आरोपी फरार, 6 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में एक 12 साल की नाबालिग के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस पर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि 6 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस 6 संदिग्ध को अपने साथ पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान पीछे से लोग भी थाने पहुंच गई।

थाना सीआई विनोद सामरिया ने बताया-मौके पर आए लोगों ने बताया कि कुछ लोग बाबा के वेष में आए और दुकानदारों से भिक्षा मांगने लगे। इस दौरान गर्ल्स स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चियां अपने घर की ओर निकलीं। इस दौरान 12 साल की नाबालिग को बाइक पर सवार युवक ने उठाने का प्रयास किया। इस पर बच्ची चिल्लाई, इस पर बाइक पर बैठे आरोपी ने बच्ची को थप्पड़ मारा और उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने वहां मौजूद अन्य लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया-मामले को लेकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में टीम को भेजा गया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles