स्वस्थ जीवन की पहली शर्त है स्वच्छता: जुबेर खान
रतननगर में श्रम दान कर दिया स्वच्छता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के जन्मदिवस एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में शुक्रवार को नगरपालिका रतननगर के समस्त अधिकारीयों, कर्मचारियों, स्वच्छता सैनानियों तथा स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा नगर गणगौरी गेट से लेकर मुख्य बाजार तक श्रमदान कर मिट्टी, कचरा एवं खरपतवार आदि को हटाया गया। साथ ही इस मार्ग पर जमा मिट्टी को भी टेक्टरों के माध्यम से उठाकर श्रमदान अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अधिशाषी अधिकारी जुबेर खान ने कहा कि संस्कार-स्वच्छता स्वभाव के संकल्प के साथ सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए तथा अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाने में जनभागीदारी भी निभानी चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वच्छ रतननगर, स्वच्छ देश एवं स्वच्छ प्रदेश के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक तेज कुमार, पीआरओ किशन उपाध्याय, सफाई निरीक्षक पुरूषोतमलाल, अशोक कुमार, दुलीचंद, डाॅ. नवीन कुमार शर्मा, विकास भाटिया, होमेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, मोनिका, कुन्दन सिंह राठौड़, दीपचंद, राकेश कुमार सहित स्वच्छता सैनानियों आदि ने भी श्रमदान किया।