[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एमएसपी पर फसलों की खरीद शुरू करने की मांग:किसान नेता बोले- टोल फ्री नंबर काम नहीं करता शिकायत दर्ज कैसे करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

एमएसपी पर फसलों की खरीद शुरू करने की मांग:किसान नेता बोले- टोल फ्री नंबर काम नहीं करता शिकायत दर्ज कैसे करें

एमएसपी पर फसलों की खरीद शुरू करने की मांग:किसान नेता बोले- टोल फ्री नंबर काम नहीं करता शिकायत दर्ज कैसे करें

सीकर : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) सीकर की ओर मूंग, मूंगफली व बाजरे की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

पंजाब-हरियाणा में खरीद शुरू हुई

किसान यूनियन (टिकैत) के सीकर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा नवम्बर माह से मूंग व मूंगफली की खरीद शुरू करने की बात कही जा रही है। जबकि पंजाब व हरियाणा में अक्टूबर से ही खरीद शुरू हो रही है। राजस्थान व सीकर जिले में भी अगेती मूंग व बाजरे की फसल तैयार हो गई है। अपने फसली कर्ज चुकाने व पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को सितंबर और अक्टूबर माह में ही फसल को कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

3 लाख 77 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई

जाखड़ ने कहा कि बाजरे की एमएसपी पर खरीद की घोषणा न करने तथा मूंग व मूंगफली की एक माह देरी से खरीद शुरू करने की राजस्थान सरकार की नीति किसान विरोधी है। जिसका राजस्थान व सीकर जिले के किसान विरोध करेंगे।जाखड़ ने बताया कि सीकर जिले में खरीफ की फसलों की बुवाई लगभग 3 लाख 77 हजार हेक्टेयर में की गई थी। फसलों की पकाई के दौरान व कटाई के बाद अधिक बारिश होने से लगभग 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर में (40 प्रतिशत) से अधिक क्षेत्रफल में मूंग, मूंगफली, बाजरा, ग्वार, चांवला आदि खरीफ फसलों में भारी नुकसान हुआ है।

टोल फ्री नंबर काम नहीं कर रहा

किसान नेताओं ने कहा कि जब किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए जारी टोल फ्री नंबर 18002007710 पर अपनी फसलों में हुए नुकसान को दर्ज कराने के लिए कॉल करते हैं तो इन नंबरों पर कॉल सुविधा उपलब्ध नहीं है कि रिकॉर्डेड आवाज सुनाई देती है। इस कारण किसानों की शिकायतें दर्ज नहीं होती तथा उनका समय भी खराब हो रहा है। किसानों की मांग है कि फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर को सुचारू रूप से शुरू किया जाए। साथ ही अधिक बारिश की वजह से सीकर जिले में खराब हुई खरीफ की फसलों की गिरदावरी शुरू कर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए।

इसके साथ ही किसानों ने आगामी रबी सीजन 2024-25 की फसलों की बुवाई के लिए आवश्यक डीएपी, यूरिया उर्वरकों तथा उन्नत किस्मों के बीजों की उचित मूल्य पर मांग अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की गई है। इस मौके पर किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष सदर मो. कासिम खिलजी, धोद तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल रणवा, जिला उपाध्यक्ष हरिराम मील, जिला महासचिव जसबीर सिंह चौधरी, कार्यालय सचिव मो. शकील खत्री, सदस्य नेमीचन्द मूण्ड सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे।

Related Articles