घर के बाहर से डस्ट से भरा डंपर चोरी:एक किमी दूर जाने के बाद पलटा, मौके पर छोड़कर भागे चोर
घर के बाहर से डस्ट से भरा डंपर चोरी:एक किमी दूर जाने के बाद पलटा, मौके पर छोड़कर भागे चोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी में बदमाशों ने डंपर चोरी कर लिया। घर से एक किलोमीटर दूर ले जाने के बाद डंपर पलट गया। जिसे वहीं छोड़कर चोर फरार हो गए। मामला मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा का है। डंपर मालिक ने मामला दर्ज करवाया है।
डाडा फतेहपुरा निवासी हरपाल सिंह निर्वाण ने बताया कि उसका डंपर शाम को खनन क्षेत्र से डस्ट भरकर आया था, जो सुबह लेकर जाने वाला था। रात में वो डंपर को घर के बाहर खड़ा कर सो गया। रात को गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश उसके डंपर को चोरी कर ले गए। घर से करीब एक किलोमीटर दूर जाने के बाद खाखी धाम के मुख्य द्वार के पास उन्होंने डंपर में भरी डस्ट को खाली करने का प्रयास किया। आधी खाली होने के बाद डंपर पलट गया। इसके बाद बदमाश डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सुबह आसपास के लोगों ने सूचना दी तो मौके पर जाकर देखा तो डंपर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि पहले भी दो बार बदमाशों द्वारा उसकी घर के बाहर खड़ी रहने वाली गाड़ियों से तेल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि डंपर मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।