मोरारका कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया
मोरारका कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मोरारका कॉलेज में (एनएसएस) राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.सुरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने को प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ वेदप्रकाश ने तन मन से आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया । प्रथम कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार ने माइ भारत पोर्टल के बारे में व द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास मील द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य व उद्देश्यों के बारे में उद्बोधन दिया। इस दौरान दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक व महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।