[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भावना शर्मा रसद अधिकारी से अब एडीएम सिटी:धोद एसडीएम राहड़ सहायक कलेक्टर, जगदीश प्रसाद यूआईटी सेक्रेटरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भावना शर्मा रसद अधिकारी से अब एडीएम सिटी:धोद एसडीएम राहड़ सहायक कलेक्टर, जगदीश प्रसाद यूआईटी सेक्रेटरी

भावना शर्मा रसद अधिकारी से अब एडीएम सिटी:धोद एसडीएम राहड़ सहायक कलेक्टर, जगदीश प्रसाद यूआईटी सेक्रेटरी

सीकर : प्रदेश सरकार ने आज एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में सीकर में भी कई नए अधिकारी लगाए गए हैं। सीकर में रसद अधिकारी का पद संभाल रही भावना शर्मा अब एडीएम सिटी के पद पर काम करेगी। वहीं पूर्व में सीकर के धोद में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे चुके कुणाल राहड़ को सहायक कलेक्टर सीकर के पद पर लगाया गया है।

अर्चना बुगालिया को सहायक कलेक्टर नाथद्वारा से उपखंड अधिकारी खंडेला के पद पर लगाया गया है। कुणाल राहड़ को उपखंड अधिकारी रतनगढ़ से सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर के पद पर लगाया गया है। दमयंती कंवर को उपखंड अधिकारी फतेहपुर से सहायक कलेक्टर सीकर के पद पर लगाया गया है। ब्रजेश कुमार को उपखंड अधिकारी चिड़ावा से उपखंड अधिकारी रींगस के पद पर लगाया गया है। दिव्या को उपखंड अधिकारी घड़साना से उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के पद पर लगाया गया है। श्वेता यादव को यूआईटी सेक्रेटरी सीकर से रजिस्ट्रार शेखावाटी यूनिवर्सिटी के पद पर लगाया गया है। भावना शर्मा को जिला रसद अधिकारी सीकर से एडीएम सिटी के पद पर लगाया गया है। जगदीश प्रसाद गौड़ को एडीएम कुचामन सिटी से यूआईटी सेक्रेटरी सीकर के पद पर लगाया गया है।

Related Articles