[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जूली के OSD को कमिश्नर लगाया:पूर्व कैबिनेट मंत्री के समय मालाखेड़ा SDM व तहसीलदार भी रहे थे अनुराग हरित, अब निगम के कमिश्रर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जूली के OSD को कमिश्नर लगाया:पूर्व कैबिनेट मंत्री के समय मालाखेड़ा SDM व तहसीलदार भी रहे थे अनुराग हरित, अब निगम के कमिश्रर

जूली के OSD को कमिश्नर लगाया:पूर्व कैबिनेट मंत्री के समय मालाखेड़ा SDM व तहसीलदार भी रहे थे अनुराग हरित, अब निगम के कमिश्रर

अलवर : राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी। जिसमें अलवर नगर निगम के कमिश्नर के पद पर डीग के SDM अनुराग हरित को लगाया है। जो कांग्रेस सरकार में पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली के OSD रहे हैं। इसके अलावा जूली के विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण में आने वाले मालाखेड़ा में एसडीएम व तहसीलदार भी रहे। करीब-करीब पूरे पांच साल वे जूली के क्षेत्र में एसडीएम व उनके ओएसडी रहे।जिसके कारण उनको नेता प्रतिपक्ष का सबसे नजदीकी अफसर माना जाता रहा है। अब उनको अलवर नगर निगम के कमिश्रन की जिम्मेदार दी है।

संजू शर्मा को 11 दिन बाद ही बदला

अलवर एडीएम प्रथम संजू शर्मा का 11 दिन बाद ही तबादला कर राजस्व अधिकारी लगा दिया है। अब अलवर एडीएम के पद पर डीआईजी जयपुर वृत थर्ड मुकेश कुमार कायथवाल को लगाया गया है। संजू शर्मा का यह 16वीं बार तबादला है। जिनमें से 13 बार अलवर में ही रही हैं। वहीं अनुराग हरित सबसे पहले अलवर मे ंनायब तहसीलदार फिर तहसीलदार अलवर रहे। उसके बाद थानागाजी व मालाखेड़ा में काफी समय तक एसडीएम रहे।

वहीं नवज्योति कंवरिया को एसडीएम मालाखेड़ा लगाया है। नीतू करौल को एसडीएम टपूकड़ा व लाखन सिंह गुर्जर को एसडीएम रामगढ़ लगा दिया है।

मुकेश कुमार कायथवाल व नवज्योति कंवरिया 18 दिन में वापस अलवर लौट आए हैं। मुकेश कुमार जयपुर से पहले अलवर में डीआईजी स्टांकप प्रथम रहे। वहीं नवज्योति कंवरिया भी अलवर में ही सहायक कलेक्टर थी। हाल ही में उनका तबादला हुआ था।

Related Articles