नेवरी में लगा रात्रि चौपाल : नेवरी में पानी, बिजली, सड़को पर ज्यादा फोकस रहा
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को लगाई फटकार- आमजन की समस्याओं का तुरंत करें समाधान - शरद मेहरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत नेवरी में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम विकास अधिकारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की रात्रि चौपाल में नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से हुए रूबरू। सरपंच सुनीता कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर मेहरा व उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, उपखंड स्तरीय अधिकारियों सहित क्षेत्र में बिजली ,पानी,चिकित्सा, शिक्षा, क्षतिग्रस्त हो रही सड़कों का इलाके में बढ़ रहे अपराध डकैत आदि को रोकने सहित आस पास के क्षेत्रों में चल रही गंभीर समस्याओं से रूबरू करवाया।
जिला कलेक्टर ने मौके पर विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए कहां कि अगर समय रहते हुए आमजन के काम नहीं किये तो मैं खुद आकर वहां बैठकर करवाऊंगा। लोगों को ऑफिसों व कार्यालय के चक्कर न करवाएं। इस अवसर पर उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमकाथाना डॉ विनय गहलोत, उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, तहसीलदार भीमसेन सैनी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष पालीवाल, विकास अधिकारी लालचंद कनवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश चौधरी, सहित अन्य उपखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।