दरिंदगी के 7 घंटे: पानी पीते ही लड़की हुई बेहोश, फिर तीन दरिंदों ने की हैवानियत; घटना याद कर कांप रही पीड़िता
14 वर्षीय किशोरी घर के पास ही एक दुकान से नाश्ता लेने गई थी। आरोप है कि वहां नीरज ने उसे पानी पीने के लिए बोतल दी। इसके बाद वह बेहोश हो गई।
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में किशोरी के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां छाता थाना क्षेत्र के बरसाना चौराहे पर तीन युवकों ने किशोरी को अगवा कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। अगवा करने के 7 घंटे बाद आरोपी किशोरी को चलती कार से फेंककर फरार हो गए। घटना का जिक्र होते ही किशोरी कांप उठती है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय किशोरी घर के पास ही एक दुकान से नाश्ता लेने गई थी। आरोप है कि वहां नीरज ने उसे पानी पीने के लिए बोतल दी। किशोरी के अनुसार, पानी पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा। नीरज उसे दो साथियों के साथ कार में ले गया। चलती कार में आरोपियों ने दुष्कर्म किया। शाम करीब 7 बजे आरोपी घायल हालत में कार से फेंककर चले गए।