[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पठानकोट में धौलपुर का जवान शहीद:9 दिन पहले ही छुट्‌टी से ड्यूटी पर लौटे थे; आज आएगी पार्थिव देह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़धौलपुरराजस्थानराज्य

पठानकोट में धौलपुर का जवान शहीद:9 दिन पहले ही छुट्‌टी से ड्यूटी पर लौटे थे; आज आएगी पार्थिव देह

पठानकोट में धौलपुर का जवान शहीद:9 दिन पहले ही छुट्‌टी से ड्यूटी पर लौटे थे; आज आएगी पार्थिव देह

राजाखेड़ा (धौलपुर) : पंजाब के पठानकोट में शुक्रवार को हादसे में राजस्थान के जवान रामकिशोर शहीद हो गए। जवान धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के रहने वाले थे। रामकिशोर के परिवार को पठानकोट बेस कैंप से शहादत की सूचना मिली। रामकिशोर वर्तमान में कुमायूं रेजिमेंट में तैनात थे।

धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया- जवान रामकिशोर ड्यूटी के दौरान ट्रैवल कर रहे थे। उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। पार्थिव देह शनिवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच गांव पहुंचेगी।

जवान रामकिशोर के शहादत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जवान रामकिशोर के शहादत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

20 दिन की छुट्‌टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे

रामकिशोर 11 सितंबर को हो 20 दिन की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर गए थे। रामकिशोर साल 2019 में आर्मी में भर्ती हुए थे। उनके घर में बुजुर्ग माता-पिता के साथ तीन बड़े भाई और दो बहनें हैं। रामकिशोर चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी 7 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के जरारी गांव निवासी दिव्या के साथ हुई थी।

माता पिता के साथ जवान रामकिशोर की फाइल फोटो।
माता पिता के साथ जवान रामकिशोर की फाइल फोटो।

Related Articles